News
#International Yoga Day
#Shri Krishna Janmastami
#Birgunj : Raksha Bandhan Service New
#Raksha Bandhan In Birgunj : Hon’ble Chief Minister Of Province -2, Mr. Lalbabu Raut Gaddi Participated As A Chief Guest & Wore Rakaha Sutra At Centre.
#श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के माननीय भाैतिक पूर्वाधार विकास मंत्री श्री जीतेन्द्र साेनल जी ने किया सिरकत
#Nepal(Birgunj) : Om Shanti Bhawan Inaugural- Hon’ble Minister for Physical Infrastructure and Development, Jitendra Sonal
#Nepal(Birgunj) : State Finance Minister Ms. Usha Kumari Inaugurates Rajyoga Camp
#ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा अन्तराष्ट्रिय नया वर्ष २०२० शुभारम्भ
#Birgunj (Nepal) : 5th National Yoga Day
#Birgunj ( Nepal ) : God of Gods Movie – Multiple shows
ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा संस्थाकी दिवंगत पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकीजी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस
ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंजद्वारा संस्थाकी दिवंगत पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकीजी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के पुनीत अवसर पर ब्रह्माकुमारिज नेपालकी निर्देशक राजयोगिनी राजदिदीजी की सभाध्यक्षता एवं महानगरपालिका के महापाैर विजय कुमार सरावगीजी के मुख्य आतिथ्य में परम श्रद्धेया दादीजी के प्रति श्रद्धाञ्जली सभा आयोजित हुआ ।
राजयोगिनी राजदिदी जी ने दिवंगत दादीजी के तस्वीर में माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पण किया । उन्हाेने दादी जानकीजी की त्याग, तपस्या, सादगी तथा समस्त मानवता के आध्यात्मिक एवं चारित्रिक उत्थान हेतु उनकी योगदान के बारे में चर्चा किया आैर सभी काे दादी जी के पवित्र पदचिन्हाें काे अनुशरण करके जीवनकाे सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया । इसीतरह मेयर सरावगी ने कहा की यह संस्था सारी संसार में शान्ति, अहिंसा, प्रेम अाैर भाईचारा से युक्त नवयुग के निर्माण में निरन्तर अग्रसर है । उन्हाेने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था से उनका बहुत प्रगाढ सम्बन्ध रहा है अाैर तपस्विनी दादी– दिदीयाें का आशिर्वाद सदा उनके सिर पर महशुस हाेता है । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारिज नेपाल की सह–निर्देशक राजयोगिनी किरण दिदीजी, संस्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार रामसिंह ऐर लगायत के वक्ता ने भी पनि श्रद्धासुमन अर्पण किया साथ ही विश्वदर्शन भवन कें प्रांगण में शिवध्वजारोहण भी हुआ ।
उसी क्रम में नेपाल–भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार सिन्धी जी अाैर विश्वदर्शन भवन की जमिनदाता श्री जुग्नु राज्य लक्ष्मी शाह दिदी जी के भवन मे भी शिवध्वजाराेहण तथा शुभकामना आदान–कार्यक्रम सु–सम्पन्न हुआ ।