Connect with us

Birgunj

युवा प्रभाग वीरगंजद्वारा वृक्षाराेपण एवं विचारगाेष्ठी कार्यक्रम सुसम्पन्न ।।

Published

on

युवा प्रभाग वीरगंजद्वारा वृक्षाराेपण एवं विचारगाेष्ठी कार्यक्रम सुसम्पन्न ।।
5 June, ५० वी विश्व वातावरण दिवस(स्वर्ण जयन्ती)के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग वीरगंजद्वारा पिलुवामा में अवस्थित ब्रह्माकुमारीज पिस रिट्रिट सेन्टर परिसर में वृक्षाराेपण एवं विचारगाेष्ठी कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ ।
वीरगंजकी मुख्य सञ्चालिका राजयाेगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी की अध्यक्षता तथा जी‍तपुर–सिमरा उमनपा वार्ड नं १६ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिदेव खरेल जी की मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तित्व के साथ ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभागका सदस्याें ने भी कई प्रजाति के पाैधाराेपण किए ।
उस अवसर पर सशस्त्र प्रहरी बल के प्रहरी उपरीक्षक सञ्जय भट्टराई, वार्ड सदस्याें क्रमशः हेम बहादुर बुर्जा, प्रेम ब.गोले, सोममाया रिमाल, पवित्रा कार्की, पिस रिट्रिट सेन्टर के व्यवस्थापक राजयोगी ब्रह्माकुमार गुणराज, चन्द्रपुर प्रभारी ब्रह्माकुमारी मैया, युवा प्रभाग वीरगंज के सहसंयोजक तथा मिडिया संयोजक ब्रह्माकुमार गोकुल भाइ, युवा प्रभाग सदस्य ब्रकु पार्वती बहन, ब्रकु गोमा बहन, प्रभाग सदस्य आनन्द साह लगायत विभिन्न संस्था के प्रतिनिधिगण एवं प्रहरी जवानाें का बहुत ही उत्साहप्रद सहभागिता रहा ।
इसी तरह इसी अवसर पर वीरगंज के विश्वदर्शन भवन के बागपरिसर मे भी क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी तथा नेपाल रेडक्रस साेसायटी पर्सा के उपाध्यक्ष एवं वीरगंज रक्तसञ्चार केन्द्र के संयाेजक मधु राणा जी की मुख्य आतिथ्य में पाैधाराेपण एवं विचारगाेष्ठी सम्पन्न हुआ । उस कार्यक्रम में सामुदायिक सेवा केन्द्र छपकैया के अध्यक्ष ग्यासुद्दिन ठकुराई ब्रह्माकुमारी बेली दिदी युवा प्रभाग वीरगंज के संयाेजक ब्रकु गाेवर्धन उपसंयाेजक ब्रकु गाेकुल शिक्षक रमेश शर्मा लगायत अन्य राजयाेगी भाईबहनाें ने हिस्सा लिया था ।

Birgunj

नेपाल के वीरगंज में स्वर्ण जयन्ती महाेत्सव बहुत धुमधाम के साथ सम्पन्न

Published

on

By

दिनांक 15 नबम्बर 2025 को ब्रह्माकुमारीज वीरगंज द्वारा नेपाल के तीन जिले बारा, पर्सा, राैतहट तथा नेपाल भारत सीमावर्ती क्षेत्र में अपनी आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवाओं की स्वर्ण जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नेपाल के राजधानी पशुपतिनाथ की नगरी काठमाण्डु से पधारीहुइ नेपाल, काठमाण्डु जाेन प्रभारी तथा निर्देशक राजयाेगिनी डा. राजदिदी जी ने मुख्य अतिथि ताैर पर स्वर्ण जयन्ती विशेष भव्य समुद्घाटन समाराेह का दीप प्रज्वलन एवं शिव ध्वज फहरातेहुये विधिवत शुभारंभ किया।

यह सेवायात्रा वर्ष 1974 में वीरगंज से आरंभ हुई थी, जब साकार बाबा की पालना और दादी चन्द्रमणी जी की विशेष आध्यात्मिक प्रशिक्षण में पल्लवित राजयाेगिनी डा‍ राजदिदी दीदीजी ने वीरगंज में स्थित मारवाडी धर्मशाला पर ईश्वरीय सेवाओं का बीजाराेपण किया । समय के साथ यह सेवा तीन जिले बारा पर्सा ‍और राैतहट में एक विशालकाय वटवृक्ष के रूप में विकसित हुई, जिसकी शाखाएं भारतनेपाल के कुछ सिमाक्षेत्र रक्साैल आदापुर वैरगनिया तथा घाेडासहन तक भी फैल गईं । राजयोग ध्यान एवं आध्यात्मिक शिक्षाओं के माध्यम से लाखाे‌ं लाेगाें काे आंतरिक शांति, स्व-परिवर्तन एवं श्रेष्ठ जीवनशैली का ईश्वरीय वरदान दिलाया। एकता भाईचारा अहिंसाका पथ प्रदर्शित कर मूल्यनिष्ठ समाज स्थापना में अहाेरात्र तत्पर रहा ।

इस वर्ष नेपाल काठमाण्डु अन्तर्गत वीरगंज क्षेत्र ने अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश किया, जिसका भव्य शुभारंभ 15 नवम्वर 2025 को विश्वदर्शन भवन, छपकैया में बहुत हि धुमधाम के साथ मनाया गया।

अपने शुभाशिष वचनाें में नेपाल की निर्देशक राजयाेगिनी डा. राजदिदी जी ने नेपाल तथा वीरगंज में सेवा स्थापना काल के अविस्मरणीय पलाें का जिक्र किया, उन्हाेने किस तरह एक अलग जगह, संस्कार, भिन्न परिवेश, भाषा हाेने पर भी बाबा ने सभी की सहयाेग से कैसे इश्वरीय ज्ञान, राजयाेग ध्यानका अभ्यास, त्याग एवं तपस्या से लाेगाे के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडा तथा किन किन परिस्थितियाें का सामना करतेहुये इश्वरीय सेवाका वृद्धि एवं विस्तारहुअा, इस विषयाें में चर्चा किया साथ मे सभी सहयाेगियाें का अाभार किया । उस दाैरान उन्होंने बताया कि कैसे स्वयं नवयुगका सर्जक परमात्मा शिव इस धरा पर दिव्य अवतरित हाेकर विगत 89 सालाें से सतयुगी स्वर्णिम युग लानेका महान दिव्य कर्तव्य कररहे हैं ।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में माैजुद हरि गाैतम, अध्यक्ष, वीरगंज उद्याेग वाणिज्य संघ एवं श्री राजकुमार सिन्धी जी, पूर्व अध्यक्ष, नेपाल भारत मैत्री संघ तथा लायन्स कल्ब, प्रदेश सांसद माननीय देवनारायण चाैधरी, जयप्रकाश थारू, संविधान सभा सदस्य, जय प्रकाश यादव, संविधान सभा सदस्य, निजामुद्दीन समानी, वरिष्ठ समाजसेवी, पशुपति विक्रमशाह, मधुराणा, रेडक्रस साेसायटी पर्सा के उपाध्यक्ष, ठाेरी गाउँपालिका अध्यक्ष लाल बहादुर श्रेष्ठ, पकाहा मैनपुर गाउँ पालिका अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, प्रसाैनी गाउँपालिका अध्यक्ष विनाेद जैसवाल, ग्यासुद्दीन ठकुराइ, सामुदायिक सेवाकेन्द्रका अध्यक्ष जैसे विशिष्ठ जनाे ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। दोनों ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वीरगंज क्षेत्र में किए जारहे आध्यात्मिक सेवाओं के उत्कृष्ट योगदान की भूरि-भूरि सराहना की।

उक्त सुखद् अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल के वरिष्ठ राजयोगीगणों ने अपने दिव्य अनुभवों और उत्कृष्ट विचारों से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। नेपाल जाेन की सहनिर्देशक ब्रह्माकुमारी किरण दिदी जी, वरिष्ठ राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार रामसिंह जी, नेपाल विराटनगर सवजाेन प्रभारी गीता दिदी जी, वीरगंज सवजाेन प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी, राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार राजु घले, राजयाेगी गुणराज जी लगायत के कुशल वक्ताजन ने भी अपनी प्रेरणास्पद वाणी से सबको गहराई अभिभूत एवं कृतार्थ किया।

इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया । समुद्घाटन समाराेह के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का भी आयाेजन किया गया जहा करिब 25-30 उत्कृष्ठ कलाकार भाइबहनाें ने अलग अलग संदेशमूलक गीत, नृत्य एवं फ्युजन डान्स में सुरम्य मनमाेहक प्रस्तुति देकर समाराेह में चारचांद लगवादिए । उस माैके पर मधुवन के ज्ञान सराेवर से राजयाेगी ब्रकु जीवन भाइजी, राम भाइजी, पाण्डब भाइजी, देल्ली ORC से रमेश भाइजी लगायत नेपाल अधिराज्य भर के विभिन्न जगह से पधारेहुये १०८ समर्पित ब्रह्माकुमारी बहने तथा इश्वरीय सेवा में भूमि दान करने वाले भूमिदाता महानुभावाें का भी सम्मान किया गया ।

 

 

Continue Reading

Birgunj

World Environment Day Celebration

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज वीरगंज  में विश्व पर्यावरण दिवस मना कर दिया गया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए, ब्रह्माकुमारीज वीरगंज, नेपाल के विभिन्न स्थान के शाखा वीरगंज, उपशाखाद्वारा रक्साैल (बिहार), रक्साैल रेलवे परिसर पिलुवा शान्ति उद्यान परिसर, कलैया, सिमरा, विर्ता लगायत कइ जगह पर पौधारोपण, सरसफाई सचेतनामूलक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सवजाेन प्रभारी राजयाेगिनी रविना दिदी जी की अध्यक्षता में तथा विशिष्ठ व्यक्तित्व के सहभागिता में किया गया। जिसमे जन-जन को संदेश देते हुए वीरगंज प्रभारी ब्रकु रविना दिदी जी और रक्साैल प्रभारी ज्ञानू दीदी ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझाया और कहा कि धरती एक प्यारी सी बस्ती है, जिससे जुड़ी हम सब की हस्ती है, आकाश उड़ान देता है, धरती प्राण देता है और वृक्ष हर सांस में जीवन का वरदान देता है। अतः वायु, जल, भूमि, अग्नि, आकाश ना हो तो जीवन नहीं चल सकता, लेकिन आज मानव अपने सुविधा के लिए प्रकृति, जो हमारी मां है, उसका हनन कर रहा है, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जो प्रकृति हमारी इतनी सेवा करती है तो उसके संरक्षण का दायित्व भी हम सब का है, ताकि हमारा आज और आने वाला भविष्य सुखद, सरल हो और सभी के लिए ये पर्यावरण सुखदाई, आनंदमई हो जाए। फिर ब्रह्माकुमार गुणराज ने मानव के कृत्यों का एहसास कराते हुए कहा की “बचाना है, हवा को धुआं हो जाने से, नदियों को नाला हो जाने से और खाने को जहर हो जाने से। फिर अपने प्रेरणादाई शब्दों से सब की आंखे खोली और कहा कि आज मनुष्य बरगद, नीम, आम, इमली, पीपल, जैसे बड़े पेड़ काट के नया घर बनवा रहा है और घर में छोटे पौधे लगा रहा है, फिर सोच रहा है कि इतनी गर्मी क्यों लग रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रकृति के प्रकोप को मनुष्य नही सह पायेगा। इसी शुभ संकल्प के साथ सभी ने पौधारोपण बड़े ही उमंग उत्साह से किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उक्त अवसर पर  वीरगंज सवजाेन प्रभारी रविना दिदी छपकैया प्रभारी बेली दिदी गुणराज भाइ गाेवर्धन भाइ छाेटेलाल भाइ रक्सौल प्रभारी ब्रकु ज्ञानी दीदी,निजगढ प्रभारी गाेमा बहन आयेहुए ब्रकु गोकुल भाई, सामाजिक अभियन्ता प्रकाश थारु वार्ड चेयरमेन हरिप्रसाद खरेल डा निरज कुमार सिंह आनंद भाईजी, रेलवे सेक्शन इंजिनियर शिव कुमार भाई तथा अन्य पदाधिकारी गण, मुन्सी बाबू जी सहित अन्य राजयोगी भाई बहने और माताएं उपस्थित रहें।

Continue Reading

Birgunj

समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज में याेग भट्ठी साधना सम्पन्न ।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज स्थित विश्वदर्शन भवन सभागार में वीरगंज क्षेत्र की मुख्य सञ्चालिका ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अभिभावकत्व में ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग के अन्तर्राष्ट्रिय मुख्यालय संयाेजक ब्रह्माकुमार विरेन्द्र भाइजी, सुप्रसिद्ध माेटिवेशनल स्पिकर ब्रह्माकुमार इ वि गिरिश जी तथा पिस अफ माइण्ड के कार्यक्रम प्रशारक ब्रह्माकुमार प्रकाश भाइजी का बहुत हि सुन्दर रूप से स्वागत सम्मान एवं उन्हाे के द्वारा ब्रह्मावत्साें के स्व उन्नति हेतु ज्वालामुखी याेग भट्ठी साधना बहुत ही शान्त और शक्तिशाली वातावरण में सुसम्पन्न हुआ । जिस में नेपाल के बारा पर्सा राैतहट और भारतीय सिमावर्ती क्षेत्र के करिब २०० से अधिक तपस्वि ब्रह्मावत्साे ने सहभागी हाेकर गहन शान्ति आनन्द और खुशी का अनुभव किया ।

ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित
ब्रह्माकुमार गाेकुल गुभाजू

Continue Reading

Brahma Kumaris birganj