Connect with us

Birgunj

Media Wing Seminar on Spiritual Empowerment for Healthy and Happy Society

Published

on

“स्वस्थ ‌और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण – मीडिया की भूमिका” (Spiritual Empowerment For Healthy & Happy Society – Role of Media)  विषयक क्षेत्रीय सेमिनार एवं अन्तरक्रियात्मक कार्यक्रम सुसम्पन्न ।
ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र वीरगंज, नेपाल और ब्रह्माकुमारीज अन्तर्राष्ट्रिय मुख्यालय माउन्ट आबू मीडिया प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज वीरगंज के विश्वदर्शन भवन में पत्रकारिता एवं मिडिया जगत के पत्रकार एवं मिडिया कर्मियों  के लिए एक दिवसीय “स्वस्थ ‌और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण – मीडिया की भूमिका” (Spiritual Empowerment For Healthy & Happy Society – Role of Media)  विषयक क्षेत्रीय सेमिनार एवं अन्तरक्रियात्मक कार्यक्रमका आयोजन वीरगंज सवजाेन के निर्देशक ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अध्यक्षता एवं नेपाल पत्रकार महासंघ के केन्द्रिय सचिव भ्राता दिपेन्द्र चाैहान जी के मुख्य आतिथ्य में और ब्रह्माकुमारीज मिडिया प्रभाग के राष्ट्रिय संयाेजक तथा Core Committee Member राजयोगी डा. ब्रह्माकुमार शान्तनु जी के विशेष प्रशिक्षण में सुसम्पन्न हुआ ।
        उक्त मीडिया सेमिनार में नेपाल पत्रकार महासंघ के केन्द्रिय सचिव भ्राता दिपेन्द्र चाैहान जी ने अपना उद्बाेधन में कहा की मानव समाज में सबसे अधिक समस्या और संकट मानव के शब्द एवं बाेल से उत्पन्न हाेती है । अपनी छाेटी सी असंयमित बाेल या शब्द क्षणभर में भयानक महाभारत काे जन्म देती है और उस में भी यह पत्रकारिता तथा मिडिया क्षेत्र ताे हरपल उसी के साथ अति घनिष्ट रुप से जुडाहुआ है । अतः मिडियाकर्मीयाें का जीवन बहुत जाेखिम, संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण दायित्व से भराहुआ हाेता है एेसे में पत्रकाराें काे चाराे तरफ से तनाव, दवाव और प्रलाेभन के साथ धम्कियाें का भी प्रायः सामना करना पडता है एेसे कठिन अवस्था में भी विचलित और असंयमित नहाेकर सत्य और सकारात्मक संदेशयुक्त सन्देश समाज में प्रवाह करने के लिए आज के जटिल परिवेश में ध्यान, साधना और आध्यात्मिकता की अनिवार्यता  है । इसलिए हर मिडिया कर्मी काे वर्तमान परिवेश काे देखते हुये आध्यात्मकिता से जुडना अपरिहार्य हाे चुका है । एेसे महत्वपूर्ण अभियान के द्वारा मिडिया जगतकाे जागरुक और सशक्त बनानेका महान कार्य जाे ब्रह्माकुमारी संस्था कार्य कररही है यह अत्यन्त सराहनीय है । उन्हाेने आगे कहा पत्रकार महासंघ नेपाल ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ सहकार्य कर एक साथ समाज काे स्वस्थ और सुखी बनाने के दिशा में कार्य करने के लिए सदा तत्पर है ।
ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबु से पधारे मीडिया प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक एवं १० दिवसीय मिडिया अभियान के परिकल्पनाकार राजयोगी डा. ब्रह्माकुमार शान्तनु जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मिडिया क्षेत्र या पत्रकारिता निष्पक्ष, पारदर्शी, सत्यतथ्य पर आधारित तथा समाज में शान्ति, एकता, भाइचारा एवं सकारात्मकता प्रशारित करनेवाला हाेना चाहिए, मानवीय मूल्य से युक्त हाेनी चाहिए परन्तु आज के सन्दर्भ में यह ह्रास हाेती जा रही है, पत्रकारिता मूल्य दाव पर है । अतः अब समय आगया है पत्रकारिता क्षेत्रकाे मूल्य, अनुशासन, मानवता एव‌ं सकारात्मकता से सम्पन्न कर समाज काे स्वस्थ सुखी एवं समृद्धश‍ाली बनाने का जाे ब्रह्माकुमारीज संस्थाद्वारा दिए जारहे आध्यात्मिक ज्ञान और परमात्म प्रद्दत राजयाेग साधना के माध्यम से सहज सम्भव है ।
          हैदरावाद से पधारीहुइ ब्रह्माकुमारीज मिडिया प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक ब्रह्माकुमारी सरला आनन्द जी  ने कहा की पत्रकारिता समाज में सुसंस्कार, एकता, प्रेम, अमनचयन और सकारात्मकता संप्रेषण करने का शक्तिशाली माध्यम है, अतः मिडिया कर्मीयाें काे खुद काे भी आध्यात्मिक मूल्य और सकारात्मकता से भरपूर कर स्वस्थ एवं सुखी समाज के निर्माण में आगे बढ्ना चाहिए ।
        उस अवसर पर गुरुग्राम से आयेहुये श्रीमत एक्सप्रेस दैनिक के प्रधान सम्पादक तथा वरिष्ठ पत्रकार डा. दिन दयाल मित्तल जी ने कहा की वास्तव एक मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण में मिडिया का सदा ही बहुत हि महत्वपूर्ण भूमिका रहा है, जब काेभिड के दशहत से भारत और नेपाल जुझरहे थे उस समय अग्रपंति मे रहकर समाज सेवा करते हुये हजाराें मिडियाकर्मीयाें ने अपनी जीवन कुर्बान किया ।
         इसी तरह नेपाल पत्रकार संघ, मधेश प्रदेश के महासचिव भ्राता श्याम बन्जारा जी ने सन् १९९४ के रुवान्डा के हुतु और तुत्से जाति के बीच का भयानक नरसंहार का उल्लेख करते हुये कहा की वह नरसंहार भी मिडिया की छाेटी सी चुक के कारण घटित हुई थी अतः हम मिडिया कर्मीयाें काे बहुत ही सुसंयमित हाेकर शान्त एवं सकारात्मक मन के साथ सामाजिक एकता के लिए कार्य करना हाेगा, खुद काे तनावमूक्त कर आन्तरिक रुप से सशक्त और सकारात्मक करने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था का यह आध्यात्मिक ज्ञान तथा राजयाेग ध्यान साधना हर मिडियाकर्मी काे अपनाना चाहिए ।
         उक्त सेमिनार में वरिष्ठ लेखक तथा पत्रकार श्री चन्द्र किशाेर झा जी ने बहुत हि शारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुये कहा की नेपाल भारत यह दाेनाे राष्ट्र देवाें, ऋृषियाें, तपस्वियाें, अवताराें और महापुरुषाें के पवित्र, पावन जन्मभूमि है । हमेशा यह दाे राष्ट्र संसार के सर्वश्रेष्ठ देव संस्कृति, वैदिक ज्ञान, भाषा, महान आविष्कार, दर्शन और सनातन सभ्यताका जननी रहा है । शान्ति, विश्वबन्धुत्व, वैश्विक प्रेम, करुणा और एकता यहाँका अनादी संस्कार है, क्षमा हमारे प्राण में बसते है । एेसे महान देव भूमि में पत्रकारिता के मूल्यस्तर में देखिजारही निरन्तर की गिरावट निःसन्देह बहुत बडि चिन्ता की विषय है । उन्हाेंने आगे कहा की हम राम, कृष्ण, बुद्ध, जनक, वेदव्यास, माता सीता, विवेकानन्द, आदि शंकराचार्य के वंशजाें काे अपनी बाेल, शब्द और चरित्र के माध्यम से अपनी महान संस्कृति एवं चरित्रका परिचय समस्त विश्वकाे देना हाेगा । अतः मिडिया जगत में आध्यात्मिकता अति अपरिहार्य है, एेसे महान अभियान शुभारम्भ करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था प्रति काेटिशः नमन और आभार ।
         ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग दिल्ली जोन के संयोजक ब्रह्माकुमारी सुनिता जी ने यह विश्वास व्यक्त किया की यह सेमिनार जरुर एक स्वस्थ एवं सुखी समाज की स्थापना में बहुत सहायक हाेगा । कार्यक्रम में वीरगंज के राजयाेग शिक्षिका ब्रकु मिना ने मेडिटेसन कमेन्ट्री द्वारा सभी काे गहन शान्ति का अनुभूति कराई।
         उपराेक्त मिडिया सेमिनार के सभाध्यक्षा ब्रह्माकुमारीज वीरगंज सवजाेन की क्षेत्रीय निर्देशक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी अपनी आशिर्वचन प्रस्तुत करते हुये कहा की अब तक जाे भी हुआ बितिकाे बिन्दी, परन्तु आज से सभी मिडियाकर्मी बन्धुअाें काे बहुत ही सुवर्ण अवसर है, सबसे अच्छी और सर्वश्रेष्ठ खुशखबरी सारे संसार में फैलाने का की स्वयं ज्ञान, गुण, शक्तियाें का सागर सर्व आत्माका पिता भगवान पशुपतिनाथ ईस धरा पर दिव्य अवतरित हाेकर विगत ८७ साल से सारे संसार काे सदा सदा के लिए स्वर्ग समान सम्पूर्ण स्वस्थ, सुखी, समृद्धशाली और आनंददायी बनाने का महान कर्तव्य कररहें है । अतः सभी मिडियाकर्मी जन ब्रह्माकुमारीज परिवार के साथ जुडकर परमात्मा से दिव्य वरदान और शक्तियाें से खुद काे भी भरपूर करें और परमात्मा पिता काे भी जग में प्रत्यक्ष करें ।
        समाराेह में ब्रह्माकुमारीज वीरगंज मीडिया प्रभाग के क्षेत्रीय संयोजक ब्रह्माकुमार गाेवर्धन तथा ब्रह्माकुमारी बेली दिदी ने क्रमशः स्वागत एवं धन्यवाद मन्तव्य प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन  ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग, वीरगंज के क्षेत्रीय उपसंयोजक ब्रह्माकुमार गाेकुल भाई ने किया ।
        उपराेक्त समाराेह में नेपाल के मधेश प्रान्त के वीरगंज लगायत बारा पर्सा राैतहट जिले के विभिन्न  रेडियाे टेलिभिजन पत्रपत्रिका अनलाईन मिडिया प्रकाशन एवं साेशल मीडिया के प्रबुद्ध प्रतिनिधि पत्रकार जनाे का उल्लासपूर्ण एवं उत्साहबर्धक सहभागिता रहा ।

Birgunj

नेपाल के वीरगंज में स्वर्ण जयन्ती महाेत्सव बहुत धुमधाम के साथ सम्पन्न

Published

on

By

दिनांक 15 नबम्बर 2025 को ब्रह्माकुमारीज वीरगंज द्वारा नेपाल के तीन जिले बारा, पर्सा, राैतहट तथा नेपाल भारत सीमावर्ती क्षेत्र में अपनी आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवाओं की स्वर्ण जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नेपाल के राजधानी पशुपतिनाथ की नगरी काठमाण्डु से पधारीहुइ नेपाल, काठमाण्डु जाेन प्रभारी तथा निर्देशक राजयाेगिनी डा. राजदिदी जी ने मुख्य अतिथि ताैर पर स्वर्ण जयन्ती विशेष भव्य समुद्घाटन समाराेह का दीप प्रज्वलन एवं शिव ध्वज फहरातेहुये विधिवत शुभारंभ किया।

यह सेवायात्रा वर्ष 1974 में वीरगंज से आरंभ हुई थी, जब साकार बाबा की पालना और दादी चन्द्रमणी जी की विशेष आध्यात्मिक प्रशिक्षण में पल्लवित राजयाेगिनी डा‍ राजदिदी दीदीजी ने वीरगंज में स्थित मारवाडी धर्मशाला पर ईश्वरीय सेवाओं का बीजाराेपण किया । समय के साथ यह सेवा तीन जिले बारा पर्सा ‍और राैतहट में एक विशालकाय वटवृक्ष के रूप में विकसित हुई, जिसकी शाखाएं भारतनेपाल के कुछ सिमाक्षेत्र रक्साैल आदापुर वैरगनिया तथा घाेडासहन तक भी फैल गईं । राजयोग ध्यान एवं आध्यात्मिक शिक्षाओं के माध्यम से लाखाे‌ं लाेगाें काे आंतरिक शांति, स्व-परिवर्तन एवं श्रेष्ठ जीवनशैली का ईश्वरीय वरदान दिलाया। एकता भाईचारा अहिंसाका पथ प्रदर्शित कर मूल्यनिष्ठ समाज स्थापना में अहाेरात्र तत्पर रहा ।

इस वर्ष नेपाल काठमाण्डु अन्तर्गत वीरगंज क्षेत्र ने अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश किया, जिसका भव्य शुभारंभ 15 नवम्वर 2025 को विश्वदर्शन भवन, छपकैया में बहुत हि धुमधाम के साथ मनाया गया।

अपने शुभाशिष वचनाें में नेपाल की निर्देशक राजयाेगिनी डा. राजदिदी जी ने नेपाल तथा वीरगंज में सेवा स्थापना काल के अविस्मरणीय पलाें का जिक्र किया, उन्हाेने किस तरह एक अलग जगह, संस्कार, भिन्न परिवेश, भाषा हाेने पर भी बाबा ने सभी की सहयाेग से कैसे इश्वरीय ज्ञान, राजयाेग ध्यानका अभ्यास, त्याग एवं तपस्या से लाेगाे के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडा तथा किन किन परिस्थितियाें का सामना करतेहुये इश्वरीय सेवाका वृद्धि एवं विस्तारहुअा, इस विषयाें में चर्चा किया साथ मे सभी सहयाेगियाें का अाभार किया । उस दाैरान उन्होंने बताया कि कैसे स्वयं नवयुगका सर्जक परमात्मा शिव इस धरा पर दिव्य अवतरित हाेकर विगत 89 सालाें से सतयुगी स्वर्णिम युग लानेका महान दिव्य कर्तव्य कररहे हैं ।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में माैजुद हरि गाैतम, अध्यक्ष, वीरगंज उद्याेग वाणिज्य संघ एवं श्री राजकुमार सिन्धी जी, पूर्व अध्यक्ष, नेपाल भारत मैत्री संघ तथा लायन्स कल्ब, प्रदेश सांसद माननीय देवनारायण चाैधरी, जयप्रकाश थारू, संविधान सभा सदस्य, जय प्रकाश यादव, संविधान सभा सदस्य, निजामुद्दीन समानी, वरिष्ठ समाजसेवी, पशुपति विक्रमशाह, मधुराणा, रेडक्रस साेसायटी पर्सा के उपाध्यक्ष, ठाेरी गाउँपालिका अध्यक्ष लाल बहादुर श्रेष्ठ, पकाहा मैनपुर गाउँ पालिका अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, प्रसाैनी गाउँपालिका अध्यक्ष विनाेद जैसवाल, ग्यासुद्दीन ठकुराइ, सामुदायिक सेवाकेन्द्रका अध्यक्ष जैसे विशिष्ठ जनाे ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। दोनों ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा वीरगंज क्षेत्र में किए जारहे आध्यात्मिक सेवाओं के उत्कृष्ट योगदान की भूरि-भूरि सराहना की।

उक्त सुखद् अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ नेपाल के वरिष्ठ राजयोगीगणों ने अपने दिव्य अनुभवों और उत्कृष्ट विचारों से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। नेपाल जाेन की सहनिर्देशक ब्रह्माकुमारी किरण दिदी जी, वरिष्ठ राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार रामसिंह जी, नेपाल विराटनगर सवजाेन प्रभारी गीता दिदी जी, वीरगंज सवजाेन प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी, राजयाेग प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार राजु घले, राजयाेगी गुणराज जी लगायत के कुशल वक्ताजन ने भी अपनी प्रेरणास्पद वाणी से सबको गहराई अभिभूत एवं कृतार्थ किया।

इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया एवं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया । समुद्घाटन समाराेह के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का भी आयाेजन किया गया जहा करिब 25-30 उत्कृष्ठ कलाकार भाइबहनाें ने अलग अलग संदेशमूलक गीत, नृत्य एवं फ्युजन डान्स में सुरम्य मनमाेहक प्रस्तुति देकर समाराेह में चारचांद लगवादिए । उस माैके पर मधुवन के ज्ञान सराेवर से राजयाेगी ब्रकु जीवन भाइजी, राम भाइजी, पाण्डब भाइजी, देल्ली ORC से रमेश भाइजी लगायत नेपाल अधिराज्य भर के विभिन्न जगह से पधारेहुये १०८ समर्पित ब्रह्माकुमारी बहने तथा इश्वरीय सेवा में भूमि दान करने वाले भूमिदाता महानुभावाें का भी सम्मान किया गया ।

 

 

Continue Reading

Birgunj

World Environment Day Celebration

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज वीरगंज  में विश्व पर्यावरण दिवस मना कर दिया गया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए, ब्रह्माकुमारीज वीरगंज, नेपाल के विभिन्न स्थान के शाखा वीरगंज, उपशाखाद्वारा रक्साैल (बिहार), रक्साैल रेलवे परिसर पिलुवा शान्ति उद्यान परिसर, कलैया, सिमरा, विर्ता लगायत कइ जगह पर पौधारोपण, सरसफाई सचेतनामूलक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सवजाेन प्रभारी राजयाेगिनी रविना दिदी जी की अध्यक्षता में तथा विशिष्ठ व्यक्तित्व के सहभागिता में किया गया। जिसमे जन-जन को संदेश देते हुए वीरगंज प्रभारी ब्रकु रविना दिदी जी और रक्साैल प्रभारी ज्ञानू दीदी ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझाया और कहा कि धरती एक प्यारी सी बस्ती है, जिससे जुड़ी हम सब की हस्ती है, आकाश उड़ान देता है, धरती प्राण देता है और वृक्ष हर सांस में जीवन का वरदान देता है। अतः वायु, जल, भूमि, अग्नि, आकाश ना हो तो जीवन नहीं चल सकता, लेकिन आज मानव अपने सुविधा के लिए प्रकृति, जो हमारी मां है, उसका हनन कर रहा है, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जो प्रकृति हमारी इतनी सेवा करती है तो उसके संरक्षण का दायित्व भी हम सब का है, ताकि हमारा आज और आने वाला भविष्य सुखद, सरल हो और सभी के लिए ये पर्यावरण सुखदाई, आनंदमई हो जाए। फिर ब्रह्माकुमार गुणराज ने मानव के कृत्यों का एहसास कराते हुए कहा की “बचाना है, हवा को धुआं हो जाने से, नदियों को नाला हो जाने से और खाने को जहर हो जाने से। फिर अपने प्रेरणादाई शब्दों से सब की आंखे खोली और कहा कि आज मनुष्य बरगद, नीम, आम, इमली, पीपल, जैसे बड़े पेड़ काट के नया घर बनवा रहा है और घर में छोटे पौधे लगा रहा है, फिर सोच रहा है कि इतनी गर्मी क्यों लग रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रकृति के प्रकोप को मनुष्य नही सह पायेगा। इसी शुभ संकल्प के साथ सभी ने पौधारोपण बड़े ही उमंग उत्साह से किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उक्त अवसर पर  वीरगंज सवजाेन प्रभारी रविना दिदी छपकैया प्रभारी बेली दिदी गुणराज भाइ गाेवर्धन भाइ छाेटेलाल भाइ रक्सौल प्रभारी ब्रकु ज्ञानी दीदी,निजगढ प्रभारी गाेमा बहन आयेहुए ब्रकु गोकुल भाई, सामाजिक अभियन्ता प्रकाश थारु वार्ड चेयरमेन हरिप्रसाद खरेल डा निरज कुमार सिंह आनंद भाईजी, रेलवे सेक्शन इंजिनियर शिव कुमार भाई तथा अन्य पदाधिकारी गण, मुन्सी बाबू जी सहित अन्य राजयोगी भाई बहने और माताएं उपस्थित रहें।

Continue Reading

Birgunj

समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज में याेग भट्ठी साधना सम्पन्न ।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज स्थित विश्वदर्शन भवन सभागार में वीरगंज क्षेत्र की मुख्य सञ्चालिका ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अभिभावकत्व में ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग के अन्तर्राष्ट्रिय मुख्यालय संयाेजक ब्रह्माकुमार विरेन्द्र भाइजी, सुप्रसिद्ध माेटिवेशनल स्पिकर ब्रह्माकुमार इ वि गिरिश जी तथा पिस अफ माइण्ड के कार्यक्रम प्रशारक ब्रह्माकुमार प्रकाश भाइजी का बहुत हि सुन्दर रूप से स्वागत सम्मान एवं उन्हाे के द्वारा ब्रह्मावत्साें के स्व उन्नति हेतु ज्वालामुखी याेग भट्ठी साधना बहुत ही शान्त और शक्तिशाली वातावरण में सुसम्पन्न हुआ । जिस में नेपाल के बारा पर्सा राैतहट और भारतीय सिमावर्ती क्षेत्र के करिब २०० से अधिक तपस्वि ब्रह्मावत्साे ने सहभागी हाेकर गहन शान्ति आनन्द और खुशी का अनुभव किया ।

ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित
ब्रह्माकुमार गाेकुल गुभाजू

Continue Reading

Brahma Kumaris birganj