Connect with us

news

Birgunj ( Nepal ) : God of Gods Movie – Multiple shows

Published

on

Brahmakumaris Birgunj launched The Spiritual Movie ‘The God Of Gods’ ,The Best Movie Ever By Institution. launching program was organized in A-Max Cinema Hall, Bhisuwa (Birgunj).
In Which Subzone Incharge BK Sister Ravina, Former Director Of Water Supply Department Nepal, Social Worker Suresh Mehta And Many Others Dignitaries Were Presented.
Movie Was Showed into Different 7 Session (10 Am To 9.30 Pm)
As Viewers Humble MLA Of Province 2 Mrs. Bhima Yadav, Vice Chairman Of Birgunj Chamber Of Commerce Mr. Subodh Gupta, Central Member Of Nepal Chamber of Commerce Mr. Ganesh lath, Founder Of Kiran Eye Hospital Dr. Amar Keyal & Dr. Bandana Keyal And Many More High profiled personalities Took Participated. Approximately 1500 Above Viewers Watched The Show From 9Am To 9.30 Pm…

Continue Reading
Advertisement

Birgunj

World Environment Day Celebration

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज वीरगंज  में विश्व पर्यावरण दिवस मना कर दिया गया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए, ब्रह्माकुमारीज वीरगंज, नेपाल के विभिन्न स्थान के शाखा वीरगंज, उपशाखाद्वारा रक्साैल (बिहार), रक्साैल रेलवे परिसर पिलुवा शान्ति उद्यान परिसर, कलैया, सिमरा, विर्ता लगायत कइ जगह पर पौधारोपण, सरसफाई सचेतनामूलक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सवजाेन प्रभारी राजयाेगिनी रविना दिदी जी की अध्यक्षता में तथा विशिष्ठ व्यक्तित्व के सहभागिता में किया गया। जिसमे जन-जन को संदेश देते हुए वीरगंज प्रभारी ब्रकु रविना दिदी जी और रक्साैल प्रभारी ज्ञानू दीदी ने पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को समझाया और कहा कि धरती एक प्यारी सी बस्ती है, जिससे जुड़ी हम सब की हस्ती है, आकाश उड़ान देता है, धरती प्राण देता है और वृक्ष हर सांस में जीवन का वरदान देता है। अतः वायु, जल, भूमि, अग्नि, आकाश ना हो तो जीवन नहीं चल सकता, लेकिन आज मानव अपने सुविधा के लिए प्रकृति, जो हमारी मां है, उसका हनन कर रहा है, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जो प्रकृति हमारी इतनी सेवा करती है तो उसके संरक्षण का दायित्व भी हम सब का है, ताकि हमारा आज और आने वाला भविष्य सुखद, सरल हो और सभी के लिए ये पर्यावरण सुखदाई, आनंदमई हो जाए। फिर ब्रह्माकुमार गुणराज ने मानव के कृत्यों का एहसास कराते हुए कहा की “बचाना है, हवा को धुआं हो जाने से, नदियों को नाला हो जाने से और खाने को जहर हो जाने से। फिर अपने प्रेरणादाई शब्दों से सब की आंखे खोली और कहा कि आज मनुष्य बरगद, नीम, आम, इमली, पीपल, जैसे बड़े पेड़ काट के नया घर बनवा रहा है और घर में छोटे पौधे लगा रहा है, फिर सोच रहा है कि इतनी गर्मी क्यों लग रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रकृति के प्रकोप को मनुष्य नही सह पायेगा। इसी शुभ संकल्प के साथ सभी ने पौधारोपण बड़े ही उमंग उत्साह से किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उक्त अवसर पर  वीरगंज सवजाेन प्रभारी रविना दिदी छपकैया प्रभारी बेली दिदी गुणराज भाइ गाेवर्धन भाइ छाेटेलाल भाइ रक्सौल प्रभारी ब्रकु ज्ञानी दीदी,निजगढ प्रभारी गाेमा बहन आयेहुए ब्रकु गोकुल भाई, सामाजिक अभियन्ता प्रकाश थारु वार्ड चेयरमेन हरिप्रसाद खरेल डा निरज कुमार सिंह आनंद भाईजी, रेलवे सेक्शन इंजिनियर शिव कुमार भाई तथा अन्य पदाधिकारी गण, मुन्सी बाबू जी सहित अन्य राजयोगी भाई बहने और माताएं उपस्थित रहें।

Continue Reading

Birgunj

समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज में याेग भट्ठी साधना सम्पन्न ।

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभागद्वारा नेपाल के वीरगंज स्थित विश्वदर्शन भवन सभागार में वीरगंज क्षेत्र की मुख्य सञ्चालिका ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अभिभावकत्व में ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग के अन्तर्राष्ट्रिय मुख्यालय संयाेजक ब्रह्माकुमार विरेन्द्र भाइजी, सुप्रसिद्ध माेटिवेशनल स्पिकर ब्रह्माकुमार इ वि गिरिश जी तथा पिस अफ माइण्ड के कार्यक्रम प्रशारक ब्रह्माकुमार प्रकाश भाइजी का बहुत हि सुन्दर रूप से स्वागत सम्मान एवं उन्हाे के द्वारा ब्रह्मावत्साें के स्व उन्नति हेतु ज्वालामुखी याेग भट्ठी साधना बहुत ही शान्त और शक्तिशाली वातावरण में सुसम्पन्न हुआ । जिस में नेपाल के बारा पर्सा राैतहट और भारतीय सिमावर्ती क्षेत्र के करिब २०० से अधिक तपस्वि ब्रह्मावत्साे ने सहभागी हाेकर गहन शान्ति आनन्द और खुशी का अनुभव किया ।

ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित
ब्रह्माकुमार गाेकुल गुभाजू

Continue Reading

Birgunj

59th Memorial Day Of Mateshwari Jagadamba

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रथम यज्ञ माता तथा प्रथम प्रशासिका, भावि स्वर्णिम देव युग की प्रथम वैश्विक साम्राज्ञी, समस्त मानव जगत के अलौकिक आदि जगतमाता परम पुजनीय मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी के ५९ वी पुण्य स्मृति दिवस के पावन अवसर में ब्रह्माकुमारीज वीरगंज द्वारा आयोजित श्रद्धाञ्जली सभा तथा योग साधना कार्यक्रमका केही झल्किया इस प्रकार है।

Continue Reading

Brahma Kumaris birganj